विजयवर्गीय की नसीहत के बाद खरगोन मारपीट मामले में एक्शन, दो अधिकारियों पर गिरी गाज

8/7/2020 11:01:18 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन पर खरगोन में जश्न मना रहे लोगों से पुलिस द्वारा मारपीट मामले में दो बड़े अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। अभिषेक गेहलोत, संयुक्त कलेक्टर और एसडीओपी खरगोन ग्लेडविन एडवर्डकार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नाराजगी भरे ट्वीट के बाद की गई जिसमें उन्होंने घटना की मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए खरगोन पुलिस का व्यवहार बंगाल की पुलिस जैसा बताया था और साथ ही साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पुलिस को समझाइश देने की सलाह दी थी।

ये है पूरा मामला
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल था और हर कोई अपने अपने तरीके से इस ऐतिहासिक पल का जश्न मना रहे थे। लेकिन खरगोन शहर के सराफा बाजार में कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी पटाखों की लड़ी को उठाते हुए न केवल युवकों को ऐसा करने से रोका, बल्कि उनकी पिटाई भी की। इस घटना के बाद सराफा बाजार के कई व्यापारी आक्रोशित हो गए। वे दुकानें बंद कर पुलिस थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया था। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News