भोपालवासी अब खुली हवा में देख सकेंगे मूवी, ‘ढाई किलो हाथ’ से शुरू होगा ओपन एयर थियेटर

1/29/2021 1:49:25 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): भोपाल में शुक्रवार को मध्य भारत का पहला ओपन ड्राइव सिनेमा शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम होटल अशोका रेजीडेंसी श्यामला हिल्स में इसका शुभारंभ होगा। सांसद व अभिनेता सनी देओल ओपन ड्राइव इन थियेटर की शुरुआत करेंगे।

PunjabKesari

ओपन ड्राइव इन थियेटर के शुभारंभ पर देशभक्ति फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ प्रदर्शीत होगी। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्‍वनाथन ने दी। उन्होंने बताया कि लेक व्यू रेसीडेंसी भोपाल परिसर में बने प्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठकर अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख सकेंगे। होटल लेक व्‍यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ड्राइव इन सिनेमा में विशेष स्‍क्रीन, हाई टेक साउंड लगाई गई है।

ड्राइव इन सिनेमा में करीब 100 वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है।  परिसर में 70×30 की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। वहीं, एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित किया गया है।सिनेमा प्रेमी बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी का प्रोजेक्शन स्‍क्रीन पर देख सकें, इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4K प्रोजेक्टर लगाया गया है, जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होगा। वहीं, हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफर और करीब 50 स्पीकर्स प्रांगण में इंस्टॉल किये गए हैं। 

रोजाना थियेटर में लगेंगी दो मूवी

ओपन ड्राइव-इन सिनेमा में रोजाना दो मूवी टेलिकास्ट की जाएंगी। सुबह 6.00 बजे से रात 12:30 बजे के बीच दो शो दिखाये जाएंगे. थियेटर के शुभारंभ पर सांसद सनी देओल समेत विधानसभा के प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा, मंत्री विश्‍वास सांरग मौजूद रहेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma

Recommended News

Related News