Video: दिग्गी राजा की सिद्धू को नसीहत, अपने मित्र इमरान को समझाएं वरना...

Wednesday, Feb 20, 2019-01:04 PM (IST)

भोपाल: पुलवामा हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है और जनता बदला लेने की बात कह रही है। इसी बीच पाकिस्तान को लेकर पहले से ही विवादों में घिरे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नसीहत दी है।

PunjabKesari


ट्वीट के जरिए दी नसीहत
दिग्विजय ने नवजोत सिद्धू को पाक के पीएम इमरान खान का दोस्त बताया है और ट्वीट कर कहा है कि 'अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए, उसकी वजह से ही आपको गाली पड़ रही है।' दिग्वियजय के इस बयान के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है।
 


 लोकसभा चुनाव से पहले दिग्विजय का ये बयान कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकता है क्योंकि सिद्धू पंजाब सरकार में मंत्री है।
 

 


ये है मामला
दरअसल, बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया था। सिद्धू ने कहा था कि 'इस तरह के कायराना आतंकी हमले के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। आतंकवादियों का कोई दीन और मजहब नहीं होता है। दुनिया में अच्छे, बुरे लोग हैं। हर संस्थान में ऐसे लोग होते हैं, हर देश में ऐसे लोग होते हैं, जो बुरे हैं, उसे सज़ा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी बुरे इंसान के कायरतापूर्ण काम के लिए सबको दोष देना उचित नहीं है'।
 

PunjabKesari

सिद्धू के इस बयान के बाद से ही  देश में सियासी बवाल मचा हुआ है, लोगों में गुस्सा है और वे सिद्धू को पाकिस्थान भेजने की बात कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News