कैलाश विजयवर्गीय की नरोत्तम मिश्रा को नसीहत- अपनी पुलिस को समझाइए

8/6/2020 3:11:25 PM

इंदौर(गौरव कंछल): अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास होने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया देश भर में लोगों ने अपने घरों में दिये जलाए, आतिशबाजी की गई। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस ने कुछ लोगों को खुशियां मनाते वक्त सराफा बाजार में पकड़ लिया था। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।


कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन से सामने आए सराफा बाजार के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि आज देश के लिए गौरव का दिन हैं। अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ सारा देश खुशियाँ मना रहा है। ऐसे में खरगोन के सराफा बाजार में उत्सव और खुशियां मनाते युवकों पर पुलिस कार्रवाई अनुचित है।

कैलाश विजयवर्गीय ने इसके साथ एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग करते हुए कहा है कि खरगोन पुलिस बंगाल पुलिस की तरह व्यवहार कर रही है, उसे समझाइश दीजिए।

meena

This news is Edited By meena