मुंबई के बाद एकता कपूर के खिलाफ इंदौर में भी FIR, वेब सीरीज में सेना का अपमान करने का आरोप

6/6/2020 2:14:22 PM

इंदौर: फिल्म निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है। एकता पर एक वेब सीरीज में सेना का अपमान व अश्लील कंटेंट परोसने, भारतीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने आदि के आरोप लगाए गए हैं। जिसे लेकर इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में मामला दर्ज किया गया है। 



बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने पिछले दिनों एक वेब सीरिज प्यार प्लास्टिक रिलीज की लेकिन उस सीरीज में सेना को काफी अभद्र तरीके से दिखाया गया। वहीं इसमें सेना की वर्दी को भी फटा हुआ बताया गया है। इस लेकर इंदौर के नीरज याग्निक ने अन्नपूर्णा थाने में केस दर्ज करवाया है। नीरज याग्निक का कहना है कि इस तरह अश्लीलता फैलाने के पीछे केवल पैसा कमाना ही उद्देश्य रह गया है।

बता दें कि पिछले सप्ताह ही मुंबई के विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बालाजी टेलिफिल्म की निदेशक एकता कपूर हैं के खिलाफ मुंबई में इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।


अन्नपूर्णा थाने के एसएचओ सतीश द्विवेदी ने बताया कि आवेदन पर जांच के बाद आई टी एक्ट, धार्मिक भावनाएं आहत करना, और राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

meena

This news is Edited By meena