नहीं रहे छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Friday, May 29, 2020-04:31 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दूसरी बार कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी, जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी साझा की। आपको बता दें कि अस्पताल की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया कि दोपहर 3.30 बजे अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली। दोपहर 1.30 बजे उन्हें दोबारा कार्डियक अरेस्ट हुआ था।   


अजीत जोगी ने ट्वीट करते हुए बताया कि '२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।

PunjabKesari, Chhattisgarh, raipur, Ajiy Jogi is no more, Ajit Jogi, pUNJAB KESARI


कल गौरला में होगा पूर्व सीएम अजीत जोगी का अंतिम संस्कार... 
पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए बताया की उनका अंतिम संस्कार उनकी मात्र भूमि गौरला में कल होगा।  

PunjabKesari, Chhattisgarh, raipur, Ajiy Jogi is no more, Ajit Jogi, pUNJAB KESARI

बता दें कि 9 मई को पूर्व मंत्री अजीत जोगी के गले में इमली का बीज फंस गया था, जिसके कुछ देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और वो कोमा में चले गए, इसके बाद 28 मई को एक बार फिर अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया, तब से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी, और आज उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News