UK में फैले नए कोरोना को लेकर MP में अलर्ट, भोपाल पहुंचे 20 यात्री होम आइसोलेट

12/24/2020 11:39:58 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): ब्रिटेन में मिले नए कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के साथ मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी सतर्क हो गई है। ब्रिटेन की यात्रा से लौटे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जा रहा है। सभी के कोरोना टेस्ट करके होमआइसोलेट किया जा रहा है। हाल ही में यूके से भोपाल आए 20 लोग होम आइसोलेट हुए हैं। स्वास्थ्य संचालनालय ने 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच आए लोगों की जिलों को जानकारी भेज दी है। वहीं यूके में फैले नए कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। 



अतिरिक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ वीणा सिन्हा ने भी सभी जिलों के कलेक्टरों सीएमएचओ पत्र को लिखकर यूके से आए लोगों की RT-PCR तकनीकी कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार को मंगलवार 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच यूके से प्रदेश में आए 92 लोगों की ब्यूरो आफ इमीग्रेशन से सूची मिली थी। इसमें भोपाल आने वाले 20 यात्री शामिल है। सभी की RT-PCR जांच कराकर होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी की रिपोर्ट आज आएगी।

 

meena

This news is meena