खुशखबरी: जल्द खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थल

Monday, Sep 28, 2020-04:41 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। इंदौर में तकरीबन 6 महीनों से बंद पड़े विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं। इस बात के संकेत आज मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि इंदौर में खजराना गणेश समेत बीजसन मंदिर और बड़े गणेश मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिर 21 मार्च से ही लॉकडाउन किए गए थे। जो एक या दो दिन में खोले जा सकते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में पुजारी पहले की तरह ही पूजा-पाठ कर रहे थे, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए भक्तों के लिए मंदिर बंद रखे गए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News