MP में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, कोरोना को लेकर सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

1/14/2022 2:32:45 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया है। वहीं प्रशासन ने अलर्ट किया है कि यदि इंदौर, भोपाल हाई रिस्क जोन, एरिया में हालात नहीं सुधरे तो और कड़े प्रतिबंध लग सकते हैं।

सीएम की समीक्षा बैठक में ये फैसले भी लिए गए...

1.कक्षा एक से 12 तक सभी निजी और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे
2.सभी तरह के मेलों,राजनैतिक रैलियों पर प्रतिबंध
3.कोई भी कार्यक्रम हॉल की क्षमता से 50 फीसदी लोग होने पर ही होंगे , 250 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे
4.स्टेडियम में भी पचास फीसदी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे,किसी भी खेल गतिविधि में दर्शकों की अनुमति नहीं
5.सभी प्रकार के बड़े आयोजनों पर भी रोक
6.प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
7. 20 जनवरी से होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षा नही होगी।
8.धार्मिक और व्यावसायिक मेले नहीं लगेंगे, मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध नहीं
9. समस्त राजनैतिक, धार्मिक रैली प्रतिबंधित
10.हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे,बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत कम के साथ
11.बड़ी सभाएं,आयोजन प्रतिबंधित
12.खेल गतिविधियां 50 प्रतिशत से,खिलाड़ी रहें बस जनता नहीं
13.प्री बोर्ड परीक्षाएं जो 20 जनवरी से थीं टेक होम एग्जाम होंगे
14.आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं
15.रात्रि कर्फ़्यू 11 से 5 बजे तक जारी रहेगा



बता दें कि प्रदेश में कोरोना से हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं। प्रदेश भर 24 घंटे में कोरोना के नए 4755 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब कुल 21394 एक्टिव केस हो गए हैं। भोपाल में 1008 और इंदौर में 1291 नए केस मिले। वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा यह संक्रमण बच्चों, बूढ़ों , डॉक्टर्स सभी को अपनी चपेट में ले रहा है।

 

meena

This news is Content Writer meena