ओमीक्रोन की दहशत के बीच भोपाल में कोरोना के 16 नए केस, CM ने बुलाई आपात बैठक, दिए ये निर्देश

11/30/2021 2:21:27 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की दहशत के बीच राजधानी भोपाल में 16 नए पॉजिटिव मामले आने से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई।   इसमें प्रभुराम चौधरी, भूपेंद्र सिंह,  विश्वास सारंग , सीएस, डीजीपी, भोपाल कमिश्नर, डीआईजी , भोपाल कलेक्टर, आईजी सहित सीएमओ के अधिकारी उपस्थित हुए। सभी 16 केस भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं। सीएम ने इन मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए तुरंत सक्रिय होकर सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं। इन सभी 16 मामलों को आइसोलेट करके इनके परिवार की कोरोना जांच कराएं, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करें।

PunjabKesari

बैठक में सीएम ने किए ये निर्देश जारी...

  • एक क्षण भी लापरवाही ना हो
  • टेस्ट की संख्या बढ़ाएं
  • आइसोलेट करें
  • जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाएं
  • मास्क पर जोर दें
  • सोशल डिस्टेंसिंग का आग्रह करें
  • भोपाल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू करने के निर्देश
  • भोपाल में काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का चयनित करके रखें
  • अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक मशीन और उपकरण को एक बार चेक करा ले
  • एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर पूरा प्रशासन अलर्ट पर रहे
  • सीएम खुद भी निकलेंगे जागरूकता अभियान को गति देने।
  • प्रदेश में रोको टोको अभियान को गति दें
  • कोई भी आंकड़े न छुपाए जाए
  • जिला सीएमएचओ की बैठक आज ही लें
  • कल 10 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की कमेटी में एक पूरा प्रेजेंटेशन दें

     

PunjabKesari

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पीएस स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंधित आंकड़े मेरे समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से रखें। सभी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित समस्त मशीनरी का समीक्षा करें , इनका ट्रायल कर ले , बच्चों के वार्ड,  ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण की जांच कर ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News