MP में अब लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है, लो और ऑर्डर करो, घूस खाओ- अमित शाह

3/7/2019 2:48:48 PM

भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने सागर में एक जनसभा के दौरान पूर्व कि शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की और वहीं कलमनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर किसानों को छलने का आरोप लगाया है। शाह ने कहा कि पहले सरकार के विभाग काम करते थे विकास के लिए, बिजली, सड़क के लिए, लेकिन अब ठेकेदारों के दलालों के लिए काम हो रहा है। पहले सरकार किसानों के लिए काम करती थी। मुझे याद है कि एक बार गेहूं भरने के लिए थैले नहीं थे। तो शिवराज ने पूरा दिल्ली सिर पर उठा लिया था।

PunjabKesari


कर्जमाफी को लेकर साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना

कर्ज माफी को लेकर भी अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर घेरा। शाह ने कहा कि 50 हजार करोड़ का कर्ज माफ करना था और आपने 5 हजार करोड़ का भी ऋण माफ नहीं किया। इस मुद्दे को लेकर सवाल करना चाहिए। हमारे पीएम मोदी ने किसानों की सहायता के लिए राशि बढ़ाई। मध्यप्रदेश में ओले गिरे, किसानों का नुकसान हुआ, लेकिन कमलनाथ एक जगह भी नहीं गये।कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों को छलने का काम किया है। अब राहुल बाबा हमें सलाह दे रहे हैं, की लोन माफ कीजिए। राहुल बाबा जरा इतना बता दें कि रबी की फसल कौन सी होती है और खरीफ की कौन सी होती है। उन्हें ये नहीं मालूम की आलू जमीन के ऊपर होता हैं या नीचे। और वो हमें किसानों के लिए सलाह दे रहे हैं।


PunjabKesari
 

पूर्व की शिवराज सरकार की तारीफ की

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी नेताओं के आधार पर चुनाव नहीं जीतती है, बूथ और कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतती है। मध्यप्रदेश ऐसे प्रदेशों में से है जहां संगठन सबसे ज्यादा मजबूत है। पूर्व की शिवराज सिंह की सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्व काम किए हैं। लेकिन अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से बड़े बदलाव हुए हैं। शिवराज सिंह की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब था कानून-व्यवस्था, अब यहां लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है, लो और ऑर्डर करो। यानी घूस लो और काम करो। पहले सरकार जनता के कल्याण के लिए चलती थी, अब सरकार ट्रांसफर करने वाले दलालों के लिए चल रही है। पूर्व की शिवराज सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है।    


PunjabKesari
 

केंद्रे की कल्याण कारी नीतियों को रोक रही है कमलनाथ सरकार

'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना के लिए पात्र किसानों की सूची अभी तक मध्य प्रदेश सरकार ने उपलब्ध नहीं कराई है। जिससे यहां के किसानों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। मध्य प्रदेश सरकार 'आयुष्मान भारत योजना' में अड़ंगे लगा रही है। मैं यहां के मुख्यमंत्री को चेतावनी देता हूं कि गरीबों की हाय मत लीजिये। मोदी सरकार की 133 लोक कल्याणकारी योजनाओं को मध्य प्रदेश में बंद कराने का पाप कमलनाथ सरकार कर रही है।


PunjabKesari
 

मध्यप्रदेश में बीजेपी का संगठन सबसे ज्यादा मजबूत

अमित शाह ने कहा कि, य़ह राजमाता विजयाराजे सिंधिया का ही कमाल है कि हमारा बूथ एमपी में इतना मजबूत है। जहां पर बूथ का कार्यकर्ता मजबूत होता हैं, वहां भाजपा की जीत सुनिश्चित होती है और एमपी में बीजेपी का बूथ सबसे मजबूत है। मध्यप्रदेश एक बार फिर से बीजेपी का गढ़ बनेगा।

PunjabKesari


मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने से हुआ बड़ा बदलाव

शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी सरकार की योजना लोकप्रिय ना हो पाएं इसलिए लोगों तक विकास नहीं पहुंचाया जा रहा है। 2 महीने के अंदर ही समझ आ गया होगा कि भाजपा की सरकार कैसी होती है। किसानों के आंसू पोछने के लिए हर वक्त शिवराज मौजूद होते थे। शाह ने मध्यप्रदेश के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा, बदलाव हुआ है। अब भ्रष्टाचार और ठेकेदारों का बढ़ावा हुआ है।  


PunjabKesari
 

आजादी के बाद सबसे बड़ा रक्षा बजट बीजेपी सरकार ने लाया

मोदी सरकार ने गरीबों के लिए पेंशन योजना चालू की। पांच लाख तक आय वालों के लिए इनकम टैक्स से मुक्ती देने का काम किया है। मोदी सरकार में देश के रक्षा बजट को तीन लाख करोड़ तक बढ़ाया गया। आजादी के बाद सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार ने लाया। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत की सरहदों के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम क्या होता है। एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और एक बार एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों का खात्मा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News