MP में अमित शाह, कहा- BJP ने युवाओं को रोजगार देने का काम ने किया है

11/23/2018 3:34:20 PM

सिवनी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है। वोटिंग के लिए अब सिर्फ 5 दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के केंद्रीय नेता राज्य में प्रचार-प्रसार में डटे हुए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। अलग-अलग जगहों में रैलियां करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमले बोले और भाजपा प्रत्याशियों के जनता से वोट की अपील की।

सिवनी में मोदी सरकार की योजनाओं का ब्योरा देते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने साढ़े पांच करोड़ गरीब परिवारों के घर रसोई गैस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देशभर में विकास का काम किया।

सिवनी से अमित शाह…



सिवनी में अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें...

  • गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की योजना मोदी सरकार लेकर आई
  • सर्जिकल स्ट्राइक कर जवानों की शहादत का बदला लिया
  • युवाओं को रोजगार देने का काम बीजेपी ने किया है
  • मोदी सरकार ने देश में हर एक के लिए बैंक अकाउन्ट खुलवाए हैं
  • कांग्रेस नेता कमलनाथ सीएम बनने का ख्वाब नहीं देखे
  • कांग्रेस के शासन में गरीबों को इलाज नहीं मिलता था
  • गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा बीजेपी सरकार लेकर आई
  • बीजेपी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित रखने का किया
  • सोनिया-मनमोहन की सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए 1,34,190 करोड़ रुपए दिए। लेकिन मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश को 14वें वित्त आयोग में मध्यप्रदेश को 3,44,126 करोड़ रुपये देने का काम किया।
  • किसानों का गेहूं, चावल, मक्का समर्थन मूल्य के साथ खरीदने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
  • कांग्रेस के शासन में देश में घुसपैठिए घुसते रहे हैं, क्योंकि उनमें उन्हें वोट बैंक दिखता था। असम में हमारी सरकार आई, हम NRC लाए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News