MP पहुंचे अमित शाह, मिशन 2024 को लेकर भाजपा के दिग्गजों के साथ की बैठक, सिंधिया और CM मोहन रहे मौजूद

2/25/2024 3:42:16 PM

खजुराहो: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले वे ग्वालियर पहुंचे यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 को लेकर बैठक करने के बाद वे खजुराहो पहुंचे। गृहमंत्री खजुराहो और भोपाल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह का यह दौरा आने वाले लोकसभा चुनाव को देखकर खास माना जा रहा है। जल्द ही आचार संहिता की घोषणा होने वाली है ऐसे में अमित शाह के मध्यप्रदेश के इस दौरे के दौरान बीजेपी के नेता मान रहे हैं कि मध्यप्रदेश की 29 सीटों को लेकर उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जा सकता है।

ग्वालियर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में भाजपा नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव,  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पहुंचे। चारों लोकसभा सीटों की क्लस्टर बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बूथ पर वोटों की गिनती बढ़ानी होगी, तभी मिशन 2024 पूरा होगा।

meena

This news is Content Writer meena