विवादों से घिरे मंत्री विजय शाह का एक और वीडियो आया सामने, कर्नल सोफिया से कही ये बात

Friday, May 23, 2025-04:48 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करके विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री विजय शाह का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विजय शाह एक बार फिर से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। विजय शाह ने कहा- मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

विजय शाह ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- जयहिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है। यह मेरी भाषाई भूल थी। मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने या आहत करने का नहीं था। मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News