विजय दिवस पर भारतीय सेना के नाम दर्ज हुआ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

12/16/2020 12:21:12 PM

जबलपुर: आज विजय दिवस के उपलक्ष्य में जबलपुर में भारतीय सेना के नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज़ हुआ है। डेयरडेविल्स टीम के लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 350 CC रॉयल एनफील्ड बुलेट के टेल लाइट के ऊपर बैठकर 111 किलोमीटर की दूरी महज 2 घण्टे 27 मिनिट 54 सेकेंड में पूरी की।

PunjabKesari

सेना की डेयरडेविल्स की टीम पूरी दुनिया में अपने हैरत अंगेज प्रदर्शनों के लिए जानी जाती है। डेयरडेविल्स की कोर ऑफ सिग्नल टीम के नाम पहले भी 28 वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज है। इन ऐतिहासिक पलों के गवाह भारतीय सेना के लेफ्टीनेंट जनरल आईएस घूमन, लेफ्टीनेंट जनरल पीएस मिनहास और हाईकोर्ट के सीजे संजय यादव बने।

PunjabKesari

आपको बता दें कि आज देश भर में भारतीय सेना विजय दिवस के रुप में मना रही है। आज 1971 युद्ध यानी विजय दिवस के 50 साल पूरे हो गए। इसी युद्ध के बाद से बांग्लादेश एक देश के रूप में अस्तित्वव में आया था और भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आज़ाद कराने में भारत की विजय को चिह्नित करने के लिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News