ADG अनुराधा शंकर सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, 20 अधिकारी-कर्मचारियों की सूची जारी
Saturday, Aug 15, 2020-11:39 AM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश पुलिस के 20 अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2020 के राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पदकों का वितरण अगले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह यानी 15 अगस्त 2021 को किया जाएगा। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा पर पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बधाई दी है।
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) एवं निदेशक मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी अनुराधा शंकर, निरीक्षक वरिष्ठ लाइब्रेरियन पुलिस मुख्यालय भोपाल डॉ. फरीद बजमी, निरीक्षक (एम) स्टेनो पुलिस मुख्यालय भोपाल राकेश मोहन दीक्षित, निरीक्षक (एम) स्टेनो पुलिस मुख्यालय भोपाल भरत कुमार भावसर को पुरस्कार अगले वर्ष दिल्ली में दिया जाएगा।