हंगामे की भेंट चढ़ा विधानसभा सत्र, अनुराग ठाकुर का शिवराज को हूडी चैलेंज, पढ़िए 9 जनवरी की बड़ी खबरें

1/9/2019 6:43:03 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की जा रही है। कैंपेन में एक टी-शर्ट में नमो अगेन लिखा हुआ है और इसको लेकर हूडी चैलेंज दिया जा रहा है। मंगलवार को अनुराग ठाकुर लोकसभा में एसी ही एक टी शर्ट पहनकर पहुंचे। प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र में भारी हंगामे के बीच स्पीकर पद का चयन कर लिया गया। ठीक इसी तरह मंगलवार को भी सदन में हंगामा जारी रहा। लेकिन सत्र के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग किए जाने के आरोप में खुद का नाम आने पर बीजेपी बिधायक विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। विश्वास सारंग ने कहा है कि 'ये केवल कांग्रेस का शिगूफा है।





पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • सदन में कांग्रेस-BJP ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, विधानसभा स्थगित
    प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र में भारी हंगामे के बीच स्पीकर पद का चयन कर लिया गया। ठीक इसी तरह मंगलवार को भी सदन में हंगामा जारी रहा। लेकिन सत्र के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम कमलनाथ ने कहा कि अटल बड़े दिल के इंसान थे उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में एक उदाहरण पेश किया।



     
  • हूडी चैलेंज: गहलोत ने शिवराज से कहा, 'मैंने तो पहना, आपने पहना की नहीं' ?
    लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की जा रही है। कैंपेन में एक टी-शर्ट में नमो अगेन लिखा हुआ है और इसको लेकर हूडी चैलेंज दिया जा रहा है। मंगलवार को अनुराग ठाकुर लोकसभा में एसी ही एक टी शर्ट पहनकर पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग को ट्वीट करते हुए कहा कि 'अच्छे लग रहे हो'।



     
  • राज्यपाल ने दिया विधानसभा में भाषण, CM कमलनाथ की तारीफों के बांधे पुल
    प्रदेश में सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर का चयन कर लिया गया। इसके बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण शुरू किया। उन्होंने कहा है कि ,'मध्य प्रदेश सरकार घोषणाओं में नहीं प्रचार कम-काम ज्यादा में विश्वास करती है। सरकार का मानना है कि कहने से ज्यादा जरूरी काम करना है। मुझे विश्वास है कि यह नई संस्कृति 'वक्त है बदलाव का' को चरितार्थ कर प्रदेश को प्रगति की नई दिशा की ओर ले जायेगी।
     
  • कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा खुलासा- बोले, 'BJP ने की मुझे खरीदने की कोशिश'
    पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी पर 'हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोप की पुष्टि कांग्रेस विधायक ने कर दी है। सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह ख़ुलासा किया है कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने की पेशकश की थी। कुशवाह ने सीधे-सीधे बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग का नाम लिया है। बैजनाथ कुशवाह का कहना है कि 'चुनाव परिणाम आने के बाद उनके एक मित्र उन्हें अपने साथ एक जगह ले  गए थे।
     
  • विधायकों का हॉर्स ट्रेडिंग मामला: विश्वास सारंग बोले, 'ये केवल कांग्रेस का शिगूफा है'
    मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग किए जाने के आरोप में खुद का नाम आने पर बीजेपी बिधायक विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। विश्वास सारंग ने कहा है कि 'ये केवल कांग्रेस का शिगूफा है। कांग्रेस जनता का ध्यान मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। जनता का ध्यान वचन पत्र से हट कर इन बनावटी बातों की ओर लाने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।'


     
  • 'हॉर्स ट्रेडिंग' जैसा शब्द BJP की डिक्शनरी में नहीं- राकेश सिंह​​​​​​​
    दिग्विजय सिंह के हॉर्स ट्रेडिंग वाले आरोपों का पलटवार करते हुए राकेश सिंह ने कहा है कि, बीजेपी चाहती तो चुनाव परिणाम के बाद ही जोड़तोड़ से सरकार बना सकती थी लेकिन बीजेपी की डिक्शनरी में हॉर्स ट्रेडिंग जैसा शब्द नहीं है। कांग्रेस सरकार निर्दलीय विधायकों और अपने भी विधायकों से मिल रही अंदरुनी चुनौतियों से परेशान है जिससे बचने के लिए उसे सिर्फ बीजेपी पर आरोप लगाने का ही रास्ता दिख रहा है

     
  • दिग्विजय सिंह चर्चाओं में बने रहने के लिए अनर्गल बयान देते हैं- नरोत्तम मिश्रा
     प्रदेश में 'हॉर्स ट्रेडिंग' को लेकर सियासी दंगल मचा हुआ है। अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा है कि 'दिग्विजय चर्चाओं में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते रहते है।' आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा था कि 'दिग्विजय सनसनी फैलाकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं जबकि सरकार अहंकार में है।'



    ​​​​​​​
  • विधायकों के 'हॉर्स ट्रेडिंग' पर विजयवर्गीय का पलटवार, बोले- 'अहंकार कर रही है कमलनाथ सरकार'
    मध्य प्रदेश में विधायकों के 'हॉर्स ट्रेडिंग' मामले को लेकर चल रहे सियासी बवाल के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'दिग्विजय सिंह सनसनी फैलाकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं जबकि सरकार अहंकार में है।'  कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि 'अपने बयानों के जरिए दिग्विजय सिंह अपनी ही पार्टी के विधायकों को डराना चाहते हैं, जिससे कि उनकी पार्टी के विधायक भी दूसरे दल में जाने के मन न बनाएं।
     

  • जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बने माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति​​​​​​​
    माखनलाल पत्रकारिता विश्वविधालय के कुलपति पद से जगदीश उपासने के इस्तीफा देने के बाद जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है।  शासन द्वारा उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जब तक कुलपति की स्थाई नियुक्ति नहीं होती वह यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति रहेंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। पी नरहरि 2001 बैच के आईएएस अफसर हैं।  वे वर्तमान में जनसंपर्क सचिव और आयुक्त माध्यम हैं।  पी नरहरि तेलंगाना के करीम नगर जिले के बसंतनगर गांव के रहने वाले हैं। जबलपुर-ग्वालियर और इंदौर के कलेक्टर रह चुके हैं। 


    ​​​​​​​

  • जब कटघरे में खड़े हुए भगवान राम और लक्ष्मण​​​​​​​
    प्रदेश के छतरपुर जिले की लवकुश नगर अदालत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर मंदिर के दो पुजारी भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को लेकर पेशी करने पहुंचे तो लोग आश्चर्य में पड़ गए। देश में अभी तक केवल राम मंदिर को लेकर ही प्रकरण के बारे में लोगों ने सुना था। लेकिन छतरपुर के लवकुश नगर में भगवान राम एवं लक्ष्मण की मूर्तियां पेशी के लिए अदालत में प्रस्तुत की गईं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar