कर्फ्यू दौरान बाजार में बेवजह घूम रहीं थी युवतियां, पुलिस ने कुछ इस तरह कराई उठक बैठक

Sunday, May 02, 2021-06:51 PM (IST)

अशोकनगर( भारतेंदु बैस): मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जहां शासन ने सख्ती बढ़ा दी है वहीं पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन की पालन कराने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है। ऐसे में कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की उठक बैठक लगवाई जा रही है। मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें पापा की परियां सड़कों पर घूमती नजर आई तो पुलिस ने उनसे भी कान पकड़ा कर उठक बैठक करवाई।

PunjabKesari

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अशोकनगर ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है लेकिन चंदेरी मार्केट में दो युवतियां जनता कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाती नजर आई। जब पुलिस वालों ने उनसे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा तो वे कोई ठोस वजह नहीं बता सके। ऐसे में पुलिस वालों ने उनसे भी उठक बैठक करवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News