चेकिंग के नाम पर पुलिस की दादागिरी! ASI ने मोटरसाइकिल सवार को मारे थप्पड़, वीडियो बनते देख लौटाई चाबी

Tuesday, Sep 23, 2025-12:22 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की दादागिरी का मामला सामने आया है। डबरा सिटी थाने के सामने सिटी थाने में पदस्थ एसआई जीत आर्यन शर्मा ने एक मोटरसाइकिल सवार को थप्पड़ मारे। 15 सितंबर की यह घटना का वीडियो सोमवार की शाम वायरल हुआ। इन दिनों प्रदेश भर में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है पर डबरा में चेकिंग के नाम पर पुलिस की अवैध वसूली और गुंडागर्दी का खेल लगातार जारी है।

वीडियो....

PunjabKesari

सोमवार की देर शाम एक वीडियो सामने आया जिसमें पुलिस के पांच 6 जवान और सिटी थाने में पदस्थ एसआई जीत आर्यन शर्मा डबरा सिटी थाने के ठीक सामने वाहन चेकिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिसमें एक लाल कलर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को उपनिरीक्षक जीत आर्यन शर्मा रोकते हैं कुछ बात होती है और पुलिस की वर्दी का रौब नजर आता है। देखते ही देखते व्यक्ति पर थप्पड़ों की बारिश हो जाती है उसके बाद वह भी अपना आपा खो देता है और जोर-जोर से चिल्लाता है “मारो मुझे और मारो”थोड़ी देर के हंगामे के बाद पुलिस ना तो उसका चालान काटती है ना ही कुछ और कार्यवाही करती है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि वीडियो 15 सितंबर का है जो सोमवार की देर शाम सामने आया है। लोगों का कहना है कि घटनाक्रम के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान ही बंद कर दिया और जितने वाहन चेकिंग के दौरान रोके थे। उन लोगों को भी उनकी चाबियां थमा दी। सबसे बड़ी बात यह है कि चेकिंग के नाम पर डबरा में पुलिस की वर्दी का रौब आमजन को दिखाया जा रहा है। यह तो चेकिंग का वीडियो सामने आ गया वर्ना रोज पुलिस के हाथ आम लोगों पर उठ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News