रीवा में करणी सेना स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे एशिया के सबसे लंबे शख्स! फोटो खिंचवाने क्रेजी हुए लोग! समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की ईच्छा!

Tuesday, Sep 23, 2025-06:48 PM (IST)

रीवा (गोविंदसिंह): रीवा में करणी सेना का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण बने विश्व के दूसरे और एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह । समारोह में पहुंचे धर्मेंद्र प्रताप सिंह को देखने के लिए लोगों को तांता लग गया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। उनकी मौजूदगी ने आयोजन की शान बढ़ा दी। इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया और रीवा आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

PunjabKesari

समारोह में शामिल होने के बाद जब उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की तो बड़ा बयान दिया। धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और यदि उन्हें पार्टी से टिकट मिलता है तो वह चुनाव ज़रूर लड़ेंगे।

धर्मेंद्र प्रताप सिंह का परिचय

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह की लंबाई करीब 8 फीट 2 इंच है। अपनी असाधारण ऊँचाई के कारण वे अक्सर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा में रहते हैं। रीवा में करणी सेना के मंच पर उनकी मौजूदगी ने लोगों को चौंका दिया और कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े।

करणी सेना का स्थापना दिवस

समारोह के दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने संगठन के इतिहास, सामाजिक कार्यों और आने वाली योजनाओं पर चर्चा की। सिंह की उपस्थिति ने न सिर्फ कार्यक्रम को खास बनाया बल्कि युवाओं में उत्साह भी बढ़ाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News