धावक सुनील डावर ने 1500 मीटर दौड़ में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

Tuesday, Jan 26, 2021-12:23 PM (IST)

भोपाल: तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजीत 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन 1500 मीटर दौड़ में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डावर ने 3:48.54 सेकेण्ड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले शशि भूषण सिंह ने 2015 में हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 3:51.16 सेकेण्ड का समय लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सुनील डावर को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी है। खेल मंत्री की ही पहल पर ये प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News