सिलावट के ऑफिस से वोट मांगने के ले आया फोन, मतदाता बोले- हमारा फायदा होगा या सिलावट का

10/20/2020 6:03:58 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश में जनता दल बदलने वाले नेताओं को माफ करने के मूड में नहीं है। ताजा मामला सांवेर प्रत्याशी तुलसी सिलावट का देखने को मिला है जहां उनके ऑफिस से एक मतदाता को फोन लगाया जाता है तो वह उन्हें खूब खरी खोटी सुनाता है। वोट मांगने वाली महिला की जहां मतदाता ने क्लास लगा दी वहीं मतदाता ने सवालों की बौछार कर दी। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।  



वायरल ऑडियो के अनुसार, एक महिला एक मतदाता को फोन सांवेर से बीजेपी प्रत्याशी तुसली सिलावट के पक्ष में वोट डालने का अनुरोध करती है। तो दूसरी ओर से सामने वाला कहता है कि क्यों बनाएं? तो महिला कहती है कि अगर मध्य प्रदेश में विकास लाना है तो तुलसी भैया को जिताना होगा और कमल पर बटन दबाना होगा। इस पर मतदाता फिर से कहता है कि तुलसी भैया को वोट देकर हमारा काम बनेगा या तुलसी भैया का। मतदाता साथ ही साथ तुलसी सिलावट द्वारा पार्टी बदल लेने की बात भी करता है और कहता है कि पिछली बार भी तुलसी भैया को वोट दिया था। तो महिला ने इसे कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे गलत आरोप बताया। तो मतदाता  35-35 करोड़ रुपए लेने की बात भी कहता है। इस दौरान काफी नोंक झोक होती है। एक तरफ मतदाता पार्टी छोड़ने के कारण पूछता है तो दूसरी ओर महिला बार बार इसे झूठे आरोप बताए। 

meena

This news is meena