कोरोना से गरीबों की रक्षा नहीं कर पा रही आयुष्मान भारत योजना, जहां वहां के चक्कर में जा रही जानें

6/5/2021 4:43:31 PM

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): भले ही पीएम मोदी ने गरीब जनता को फ्री इलाज देने के लिए आयुष्मान योजना के तहत लाभ पहुंचाने की बात कही हो क्या ऐसा हकीकत में हो पा रहा है। जमीनी हकीकत में ये योजना परवान चढ़ने से पहले ही लापरवाही की भेंट चढ़ रही है और लापरवाही भी ऐसी की जिसने देश के एक गरीब परिवार से उसका पिता ही उससे छीन लिया हो। जी हां ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का है। जहां एक गरीब परिवार जिले के sp विपुल श्रीवास्तव के पास एक ऐसी शिकायत लेकर पहुंचा है जिसमें उसने बताया है कि जिले के एक निजी अस्पताल पराडकर हॉस्पिटल में उस गरीब परिवार से कोरोना पीड़ित बुजुर्ग पिता के इलाज के नाम पर 17000 रुपये वसूले।

PunjabKesari

वो भी तब जब उसके पास आयुष्मान कार्ड था और जब वो और रुपये देने में असक्षम रहा और अस्पताल संचालको से अपने पिता की ज़िन्दगी की भीख मांगता रहा तब भी  निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर पराग पराडकर और डॉक्टर प्रांजल पराडकर ने उसे उसके पिता की हालत बिगड़ने का हवाला देकर उस गरीब बुजुर्ग को अपने निजी अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया और जिले के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। आख़िरकार वो बुजुर्ग पिता मौत की नींद सो गया जिसका उस निजी अस्पताल को शायद ही कोई अफ़सोस होगा। क्योंकि अगर होता तो वो उस गरीब से उसकी पाई पाई जोड़ी खून पसीने की कमाई को इस तरह नहीं दबोचता l 

PunjabKesari

अपने पिता को खोने का गम और अपने साथ हुई धोखा धड़ी के खिलाफ अब ये गरीब परिवार जिले के sp विपुल श्रीवास्तव के पास न्याय की आस लिए खड़ा है। देश के हर कोने से कोरोना का इलाज करवाने के लिए मकान, जमीन और गहने बेचने की ना जाने कितनी ही कहानियां सुनने में आ रही हैं, लेकिन जिनके पास बेचने के लिए कुछ भी ना हो,उनके लिए ये कार्ड कितना उपयोगी हो रहा है, इसका बखान करती पंजाब केसरी की इस खबर से पता चलता है l

PunjabKesari

आयुष्मान भारत देश की ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है- ऐसा केंद्र सरकार का हमेशा से दावा रहा है, लेकिन देश में कोरोना महामारी के दौर में इस योजना का लाभ कार्ड धारकों को कितना मिल पा रहा है, उसकी जीती जागती मिसाल नरसिंहपुर का ये गरीब परिवार है l अब देखना ये है कि देश के इस गरीब परिवार की पीड़ा की खबर के बाद क्या अब इस गरीब को न्याय मिल पायेगा या पैसे के रसूख के आगे देश के प्रधानमंत्री की इस महत्वकांशी योजना की भी धज्जियां उड़ जाएगी l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News