बाबा साहब के प्रपौत्र बोले- कांग्रेस आंबेडकर के नाम का सहारा लेती है लेकिन संवैधानिक पदों पर हिस्सेदारी नहीं देती
Tuesday, Jan 20, 2026-06:16 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : संविधान निर्माता डॉ बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के प्रपौत्र राजरत्न आंबेडकर कनाडा से इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कथित ‘दलित हितैषी’ राजनीति पर तीखा हमला बोला। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्षों से दलितों के नाम पर केवल प्रतीकात्मक राजनीति करती आ रही है, जबकि वास्तविक भागीदारी देने से बचती है।
राज्यसभा में फोटो नहीं, परिवार के सदस्य को मिले प्रतिनिधित्व
राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि अगर कांग्रेस वास्तव में बाबा साहेब के विचारों और दलित समाज का सम्मान करती है, तो उसे राज्यसभा में सिर्फ डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अन्य विचारधाराओं से जुड़े परिवारों को संसद में प्रतिनिधित्व मिलता है, तो आंबेडकर परिवार के किसी सदस्य को यह अवसर क्यों नहीं दिया जाता।
वोट की राजनीति के लिए तस्वीरों का इस्तेमाल बंद करे कांग्रेस
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों के समय दलित वोट बैंक को साधने के लिए बाबा साहेब की तस्वीरों और नाम का सहारा लेती है, लेकिन सत्ता या संवैधानिक पदों पर वास्तविक हिस्सेदारी नहीं देती। राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि दलित समाज अब जागरूक है और केवल नारों व तस्वीरों से बहकने वाला नहीं है।
बाबा साहेब के विचारों को लागू करना जरूरी
राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की असली विरासत उनकी तस्वीर या मूर्तियां नहीं, बल्कि समानता, सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की भावना है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करने के बजाय उनके विचारों को जमीन पर लागू करें।

