बागेश्वर बाबा बोले- गुरु जी ने मुझे डांटा, कहा-‘तुमको जी हजूरी करने के लिए शक्ति नहीं दी’

Thursday, Oct 02, 2025-07:18 PM (IST)

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीआईपी और वीवीआईपी मुलाकातें बंद करने का ऐलान किया है। बाबा ने कहा है कि वे अब बाबा केवल सच्चे श्रद्धालुओं को ही दर्शन और आशीर्वाद देंगे।

गुरु जी के आदेश और प्रायश्चित

धीरेंद्र शास्त्री ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके गुरु जी सपने में आकर उन्हें डांटा और कहा कि “तुमको जी हजूरी करने के लिए शक्ति नहीं दी है।” इसी कारण उन्होंने नौ दिन प्रायश्चित किया और लगातार जप किए। बाबा ने स्पष्ट किया कि अब दर्शन के लिए समय लेना होगा, उनके समय से ही मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि 2 वीआईपी के टाइम में 20 गरीबों को पंडाल में दर्शन हो जाते हैं। हम उनका भला करेंगे।

श्रद्धा और धैर्य को प्राथमिकता

धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से कहा कि धाम पर अब कोई वीआईपी प्रोटोकॉल मान्य नहीं होगा। उनका कहना है कि हनुमान जी ने कृपा तो दी है, लेकिन एसी में बैठने वाले या पदों के हिसाब से आशीर्वाद देने की शक्ति नहीं। उन्होंने कहा, “अगर आपके अंदर धैर्य और श्रद्धा है तो समय लेकर आओ, सेवक और भक्त बनकर आओ। नहीं तो बहुत गुरु जी हैं, उनके पास जाओ।”

गरीबों के लिए 100 बेड का अस्पताल

धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी बताया कि धाम में 100 करोड़ की लागत वाला 100 बेड का रिसर्च सेंटर और अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। बाबा ने कहा कि अब मंदिर में अस्पताल का निर्माण होगा, जहां कैंसर और अन्य गंभीर रोगों का इलाज होगा। उनका यह कदम सामाजिक भलाई और सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News