अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने 4 दिसंबर को पेश होने को कहा

11/30/2021 11:44:43 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश की भोपाल जिला कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह कार्रवाई चेक बाउंस मामले में की है। कोर्ट ने अमीषा को 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश भी दिए हैं। UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने अभिनेत्री के खिलाफ 32 लाख 25 हजार रुपये के चेक का केस लगाया था। आरोप है कि अमीषा और उनकी कंपनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपए उधार लिए थे। वादे के अनुसार अमीषा पटेल ने कंपनी को 32 लाख 25 हजार के दो चेक दिए थे जो बाउंस हो गए थे।

UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के वकील रवि पंथ के अनुसार उन्होंने ही UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से भोपाल कोर्ट में केस लगाया था। मामले में प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। यदि अमीषा जमानती वारंट लेने के बाद भी 4 दिसंबर को जिला न्यायालय में उपस्थित नहीं होती हैं, तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि अमीषा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News