बाबा महाकाल के मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर लगी रोक, कोरोना संक्रमण के कारण लिया फैसला

4/6/2021 5:33:36 PM

उज्जैन: कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाबा महाकाल के प्रांगण में श्रद्धालुओँ की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। हालांकि कोरोना की वजह से श्रद्धालु वैसे भी कम ही आ रहे हैं लेकिन पहले उन्हें दर्शन उपरांत बैरिकेड्स से सीधे निर्गम द्वार की तरफ भेजा रहा था, अब इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।

बाबा महाकाल की नगरी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है यही वजह है कि महाकाल मंदिर के नंदी हॉल, जल द्वार, चांदी द्वार, नगाड़ा गेट, प्रवचन हॉल तथा मंदिर प्रांगण में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। केवल मंदिर के पुजारी-पुरोहित और कर्मचारी को छूट रहेगी। भक्तों को केवल बैरिकेड्स से ही दर्शन करने होंगे। इसके बाद सीधे रैम्प से होते हुए वापिस जाना होगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी होली और रंगपंचमी पर बाबा के दरबार में वो रौनक नहीं लगी जो हर साल लगती है। बहुत ही कम भक्त होली पर बाबा को रंग लगाने आए। वहीं रंगपंचमी पर भी भस्मआरती के बाद टेसू के फूलों से बने रंग से बाबा को गुलाल लगाया गया।

meena

This news is Content Writer meena