बरेली विवाद पर बोले भार्गव- TV चैनल्स दुखी माता-पिता का मजाक बना रहे हैं, ऐसी खबरों से भ्रूण हत्याएं बढ़ेंगी

Monday, Jul 15, 2019-11:31 AM (IST)

भोपाल: यूपी के बरेली से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी विधायक साक्षी मिश्रा की बेटी के अजितेश से शादी करने पर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली है। भार्गव ने कहा है कि टीवी पर साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार से जुड़ी खबर को इस तरह दिखाना सही नहीं था। TV चैनल्स TRP के लिए एक दुःखी पिता का और परिवार का मजाक बना रहे हैं।

 


भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने कहा है कि 'मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी और महिला-पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा इसे हम अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से देख सकेंगे'। गोपाल भार्गव ने कहा कि ‘धन्य है ऐसे समाज सुधारक खबरिया एवं राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके एंकर, अब TV और मोबाइल भारतीय परिवारों के लिए अभिशाप बनते जा रहें हैं। समय रहते समझदार लोग इस अभिशाप से मुक्ति पाएं तो परिवार सुखी रहेगा' 
 


हालांकि विवाद बढ़ता देख भार्गव ने माफी भी मांग ली। भार्गव ने कहा कि देश के एक आम नागरिक के रूप में यह मेरे निजी विचार हैं। लोग मेरे इस विचार से असहमत हो सकते हैं। यदि उनको मेरे इन विचारों से कष्ट पहुंचा हो तो उसके लिए मुझे माफ करें।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News