15 अगस्त 1947 को नहीं बल्कि 1 जून 1949 को आजाद हुआ था भोपाल, जानिए कैसे मिली थी आजादी

Saturday, Jun 01, 2024-06:15 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक): राजधानी भोपाल के बारे में यह तत्व बहुत कम लोगों को मालूम है कि राजधानी भोपाल 15 अगस्त 1947 को नहीं 1 जून 1949 को आजाद भारत में शामिल हुआ था। 15 अगस्त 1947 को आजादी के बाद जहां पूरे देश में जश्न का माहौल था लेकिन भोपाल में सन्नाटा परसा हुआ था। भोपाल में नवाब हमीदुल्लाह की रियासत थी और वह स्वतंत्र भारत में विलय के पक्ष में नहीं थे जबकि वह नहीं चाहते थे कि भोपाल स्वतंत्र भारत का हिस्सा बने।

PunjabKesari

उस समय भोपाल के जुमेराती में भारत सरकार का एकमात्र सरकारी पोस्ट ऑफिस हुआ करता था और उसके पोस्टमास्टर ने जब पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा लहराया तो भोपाल नवाब की पुलिस ने वहां जाकर तिरंगे को उतार दिया और पोस्ट मास्टर की पिटाई कर दी।

PunjabKesari

इसके बाद भोपाल के लोगों में काफी आक्रोश आया और भोपाल के पुराने शहर के लोगों ने भोपाल को स्वतंत्र भारत में विलीनीकरण के लिए एक आंदोलन चलाया जिसमें कुछ लोग शहीद भी हो गए थे। उसके बाद 1 जून 1949 को भोपाल का विलीनीकरण स्वतंत्र भारत में हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News