बड़ी खबर: भूपेश बघेल ने स्वीकार किया टीएस सिंहदेव का इस्तीफा, अपने पसंदीदा मंत्री को दे दी जिम्मेदारी...

7/21/2022 5:47:55 PM

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके बाद राज्य में कांग्रेस में आपसी कलह और बढ़ने की आशंका है। अब मंत्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संभालेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में ये बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल की अनुमति के पश्चात रविंद्र चौबे को ये जिम्मा सौंपा। अब मंत्री रविंद्र चौबे अपने विभागों के अलावा अब ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि बीते दिनों मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दिया था। आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव का इस्तीफा स्वीकार किया । विपक्ष के हंगामे के बाद सीएम ने जवाब दिया और घोषणा की कि टीएस का पंचायत विभाग कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को दिया गया। बता दें कुछ दिनों पहले टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग में सरकार के हस्तक्षेप और अपने कम होते प्रभाव के चलते इस्तीफा दिया था। टीएस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कहा था कि छत्तीसगढ़ में 8 लाख प्रधानमंत्री आवास नहीं बने और मनरेगा के तहत कार्य नहीं हुआ जिसके चलते इस्तीफा दिया। इस्तीफे के बाद अभी तक टीएस सिंहदेव ने किसी से भी बात नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News