सीएम बघेल बोले- सबसे ज्यादा चर्च BJP शासन में बने, इन्हें सत्ता में आने के लिए धर्मांतरण का सहारा चाहिए

9/1/2021 2:09:28 PM

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल चिंतन शिविर में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कई आरोप लगाए। सीएम बघेल ने कहा कि इस बैठक में 15 साल की कुशासन पर चर्चा हो रही है। भाजपा को सत्ता में आने के लिए धर्मांतरण का एक सहारा चाहिए। वहीं आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा चर्च रमन सिंह के कार्यकाल में बने।

सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल काल में जितने भी चर्च बने हैं वो आंकड़े उठा कर देख लीजिए कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद सर्वाधिक चर्च भाजपा के शासनकाल में ही बने हैं। भाजपा आज जब सत्ता में नहीं है तो उन्हें सत्ता में वापसी के लिए धर्मांतरण का एक सहारा चाहिये। प्रदेश में अलग अलग धर्म के मानने वाले लोग हैं, जहां हम निवास करते हैं वहां किसी धर्म के मानने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है वहां आस्था का केंद्र, पूजा गृह बनाया जाता है। प्रदेश में सर्वाधिक चर्च अगर बने हैं तो वो रमन सिंह के कार्यकाल में बने है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में अगर एक भी जबरिया धर्मांतरण कराया गया हो तो एक भी केस बताए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।

meena

This news is Content Writer meena