MP में BJP को बड़ा झटका, भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं ममता मीणा, CM केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
9/21/2023 8:33:31 PM

भोपाल: MP में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक ममता मीणा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें AAP की सदस्यता दिलाई, और उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून भी मौजूद रहे।
ममता मीणा करीब 18 सालों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। 2005 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 13 हजार वोटों से जीता। ममता मीणा गुना की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं। 2013 में ममता मीणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और करीब 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की। 2022 में ममता मीणा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी। वहीं आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून ने ममता मीणा के पार्टी में आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में उत्साह है। पार्टी की नीतियों और दिल्ली सरकार के विकास कामों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। एमपी में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से लोग परेशान है और अबकी बार बदलाव चाहते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

दिल्ली से लौटे कमलनाथ कांग्रेस नेताओं की ली बैठक, कह दी यह बड़ी बात

New Year: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी खुशियों की भरमार

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा