सामूहिक आत्महत्या में बड़ा खुलासा, प्रताड़ना ने ली पूरे परिवार की जान

8/25/2020 1:00:28 PM

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा आत्महत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ हैं। पुलिस के अनुसार इस परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। थाना खरगापुर की पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट व कुछ अन्य सबूतों के आधार पर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। मृतकों में 4 साल का मासूम भी शामिल था। मामले को गंभीरता से लेते हुए खरगापुर की पुलिस टीम द्वारा जांच की गई जिसमें पाया गया कि - रामेश्वरजडिया, प्रेमलालसाहू, विजयसोनी, अरविंदसोनी, रूपासोनी, अजयसोनी, कु.पूजा सोनी, राजेंद्र सोनी, कौशल किशोर सोनी वगैरह द्वारा मृतक धर्मदास सोनी, पूनासोनी, मनोहर सोनी, सोनम सोनी, सानिध्य सोनी, निवासी वार्ड नं- 8 खरगापुर, थाना खरगापुर को उनकी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया।

जिससे मृतकगणों को तकरीबन 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। जिस कारण उन्होंने आरोपियों कृत्य से व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली थी। इस हत्याकांड का खुलासा करने में उप पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह, जिला दंडाधिकारी सुभाष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा निर्देशित टीम थाना पर तत्काल निरीक्षक सुनील शर्मा, उ.नि. परमात्मा सिंह, उ.नि. राजवीर सिंह यादव, स.उ.नि. रामलाल कॉल, आरक्षक रतीराम, रामकिशन, गौरीशंकर , अजय शुक्ला की टीम ने मुख्य भूमिका निभाई।

meena

This news is meena