बेहद शातिर निकला सौरभ शर्मा! कोई और निकला 150 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक

Saturday, Feb 01, 2025-03:23 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सौरभ शर्मा ने करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने साथी चेतन, शरद समेत रिश्तेदारों के नाम खरीदी थी। उसने अपने नाम पर कोई भी प्रॉपर्टी नहीं खरीदी थी। उसने 150 करोड़ की प्रॉपर्टी चेतन के नाम पर खरीदी थी और 8 बेनामी कंपनियों में चेतन, शरद के जरिए करोड़ों का निवेश किया। सौरभ ही चेतन को ग्वालियर से भोपाल लेकर आया था।

सौरभ शर्मा ने भोपाल कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि 52 किलो सोना और गाड़ी में मिले 11 करोड़ रुपये उसके नहीं है। बाकी की जो प्रॉपर्टी और कैश मिला है उसका पूरा हिसाब उसके पास है। तो वहीं सौरभ के वकील ने कोर्ट में कहा कि सौरभ तो सिर्फ मोहरा है। जिन लोगों को नाम सामने आने का डर उनसे सौरभ को जान का खतरा है।

बता दें कि लोकायुक्त छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर से कई किलो चांदी और कैश मिला था। इसके बाद एक कार से इनकम टैक्स की टीम को 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये मिले थे। सौरभ शर्मा फरार हो गया था जिसे हाल ही में सरेंडर करने से पहले लोकायुक्त ने भोपाल कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News