बड़ी खबर: बिना मास्क दिखाए दिए तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना, कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी

11/30/2021 4:56:53 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश विदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साथ 16 पॉजिटिव मामले आने से शिवराज सरकार भी अलर्ट हो गई है। आज ही आपात बैठक बुलाकर सीएम ने आदेश जारी किए थे। इसी के चलते  भोपाल कलेक्टर अभिनाश लवानिया ने सख्ती बरतते हुए नए आदेश जारी किए हैं। इनमें यदि कोई भोपाल में बिना मास्क दिखाई दिया तो 100 रुपए की जगह 500 रुपए का जुर्माना लगेगा।

वहीं बिना दोनों डोज लगे कर्मचारी मिलने पर संस्था पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन नहीं किया जाएगा। उन्हें काटजू अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किया आदेश। शादी समारोह और अन्य आयोजन को लेकर भी गाइडलाइन जारी हो सकती है।

meena

This news is Content Writer meena