महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खबर: 6 दिसंबर से गर्भगृह में चढ़ा सकेंगे जल व दूध

11/27/2021 3:35:17 PM

उज्जैन: बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब महाकाल के भक्त गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर की प्रबंधन कमेटी के अनुसार, कोरोना के सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।  6 दिसंबर से पहले की तरह गर्भगृह में दर्शन मिलने शुरु हो जाएंगे। एक या दो दिन मे इसके लिए विस्तृत जानकारी दी जाएंगी। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवा भी शुरु की जाएगी।

उज्जैन मे स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दो सालों से मंदिर में आने वाले भक्तों को कोविड-19 के नियमों के तहत ही बाहर से दर्शन कराए जाते थे। अब जबकि शिवराज सरकार ने सारे कोरोना के सारे प्रतिबंध हटा दिए हैं तो मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह ने आम श्रद्धालुओं को पहले की तरह ही गृभ गृह में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार, आगामी 6 दिसम्बर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में कोरोना के पहले जिस तरह की प्रवेश व्यवस्था थी, उसी के अनुरूप प्रवेश दिया जाएगा।महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने की व्यवस्था पहले की तरह ही होगी, जहां भक्तों को गर्भगृह में जाकर पूजन अभिषेक करवाने के लिए नियम अनुसार 1500 रुपये की रसीद कटवानी होगी। जबकि सामान्य दर्शन व जल चढ़ाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। श्रद्धालु नियम अनुसार लाइन में लग कर जल व दूध चढ़ा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News