बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा नोटों का जखीरा, कार की सीट के नीचे छिपाए थे 3 करोड़ रुपए
Wednesday, Nov 12, 2025-06:05 PM (IST)
बालोद (लीलाधर निर्मलकर) : छत्तीसगढ़ के बालोद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पासिंग क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) से 3 करोड़ रुपये नकद जप्त किए हैं और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कार में सीट के नीचे एक गुप्त चेंबर बनाया गया था, जिसमें नोटों की गड्डियां भरकर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग जगह चेक पोस्ट लगाकर जांच की, इसी दौरान पुलिस को देख कार सवार भागने लगे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और घेराबंदी कर कार को पड़कीभाट बायपास रोड के पास धर दबोचा।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा इन करोड़ों रुपयों को रायपुर से नागपुर ले जाया जा रहे थे, लेकिन कार के चालक और साथ रहे मौजूद व्यक्ति को नागपुर में किसके पास छोड़ना था, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।


नागपुर पहुंचने के बाद इन्हें रुपयों को छोड़ने का फोन पर लोकेशन दिया जाना था, उससे पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। यह मामला हवाला ट्रांजैक्शन का प्रतीत हो रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

