मध्य प्रदेश में JEE-NEET के छात्रों को बड़ी राहत, CM शिवराज ने दी ये सौगात

8/31/2020 11:05:24 AM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): देश भर में JEE-NEET की परीक्षा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। एक तरफ छात्र व विपक्ष इनका विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार इसको रद्द करने के मूड़ में नजर नहीं आ रही है। इस सबके बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जेईई-नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को एक बड़ी राहत दी है। सीएम ने इस साल 2020 में JEE-NEET का परिक्षा देने वाले छात्रों को आने जाने की निःशुल्क परिवहन की दी सुविधा दी है।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आने जाने में असुविधा न हो इसके लिए ये राहत दी गई है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को 181 और मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर करना होगा। परिक्षार्थी के साथ साथ उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा जिला प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी को जिला मुख्यालय विकासखंड मुख्यालय तक पहुंचना होगा।

meena

This news is meena