वोटिंग के बीच कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी के पिता का बड़ा खुलासा, मेरे बेटे को भाजपा से मिला 60 करोड़ का ऑफर

4/26/2024 2:13:38 PM

सागर (देवेंद्र कश्यप): मध्य प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच दमोह लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के पिता निरंजन सिंह लोधी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। लोकसभा प्रत्याशी के पिता ने कहा है कि मेरा बेटा ईमानदार है, विधायक रहते हुए बीजेपी ने खरीदने की कोशिश की थी। उनके बेटे को भाजपा ने 60 करोड़ रुपयों का ऑफर दिया था, लेकिन तरवर ने कांग्रेस नही छोड़ी थी।

तरवर के पिता निरंजन सिंह लोधी ने कहा कि कमलनाथ की सरकार गिरा कर बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी कांग्रेस से दमोह विधायक रहते हुए दल बदल कर बीजेपी में शामिल हुए थे और 2020 में भाजपा सरकार बनी थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिकाऊ और टिकाऊ के बीच है, ये चुनाव लोधी और लोभी के बीच लड़ा जा रहा है।

निरंजन सिंह लोधी ने कहा कि मैंने अपने पुत्र तरवर सिंह को ईमानदारी से जनता की सेवा करने के संस्कार दिए है। उन्होंने दावा किया कि मेरे बेटे को बीजेपी ने 60 करोड़ रुपयों का ऑफर दिया था। वे तरवर सिंह लोधी के गृह ग्राम में वोट डालने पहुंचे थे।

meena

This news is Content Writer meena