MP: दतिया में बड़ा सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे लोगों से भरा ट्रक नदी में पलटा, 5 की मौत, कई लापता

Wednesday, Jun 28, 2023-11:59 AM (IST)

दतिया (नवल यादव): मध्य प्रदेश के दतिया में शादी समारोह के लिए जा रहे लोगों से भरा मिनी ट्रक उफनती नदी में पलट गया। हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है। गाड़ी में 50-60 लोग सवाल थे जिनमें से 2 दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। कई लोग लापता है कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ शादी के लिए एक युवती अपने रिश्तेदारों के साथ जतारा जा रही थी। जो बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास पलट गई। मृतकों में एक महिला, 2 बच्चे एवं 1 युवक शामिल हैं। युवती की आज शादी है।

PunjabKesari

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल दतिया में रखवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस बल एवं रेस्क्यू जारी है। कुछ लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News