विजयवर्गीय का दावा- बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी ममता, हाथरस गैंगरेप पर भी दिया बयान

10/4/2020 1:23:32 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। इंदौर में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने पंजाब में कृषि बिल पर अकाली दल व एनडीए के गठबंधन टूटने, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हालात, बंगाल में ममता बैनर्जी की हार तय व हाथरस गैंगरेप पर योगीराज पर भरोसा जताने के साथ साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए नेताओं की स्थिति पर बयान दिए।

PunjabKesari

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर बोले कैलाश-
विजयवर्गीय ने माना है कि दलबदल के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष था लेकिन लंबा वक्त मिलने की वजह से अब ये अंसतोष संतोष में बदल में चुका है। वहीं, विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के भोपाल में किए गए शक्ति प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें संगठन ने ही कहा था कि वे अपने समर्थकों के साथ भोपाल जाए। क्योंकि ये पार्टी के हित में था।

PunjabKesari

बंगाल के विस चुनाव पर बोले-
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी की भूमिका निभा रहे विजयवर्गीय ने दावा किया है, कि ममता बैनर्जी आगामी सरकार आगामी चुनाव में 100 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएंगी। क्योंकि भाजपा के लिए पहले देश आता है बाद में दल। लेकिन अन्य दल पहले खुद का सोचते और बाद में देश का।

PunjabKesari

पंजाब में कृषि बिल पर हो रही सियासत पर बोले-
पंजाब में कृषि बिल पर केवल भ्रम फैलाया जा रहा है। एनडीए से अलग हुए अकाली दल को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं और जनता के दबाव में निर्णय लेना पड़ते हैं लेकिन कृषि बिल को पढ़ा और समझा गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। इसके अलावा भाजपा महामंत्री ने हाथरस में घटना को लेकर खेद जताया है।

PunjabKesari

हाथरस पर बोले-
विजयवर्गीय ने योगी सरकार की पैरवी करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन दोनों अलग अलग चीजें है। योगी शासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कटीबद्ध है। लेकिन कभी कभी प्रशासन गलती कर देता है। लेकिन प्रशासन की गलतियों की वजह से योगी सरकार के शासन को बदनाम करना गलत है। अब ये मामला सीबीआई के पास जाने वाला है। मुझे योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है। उनके शासनकाल में कभी गलत नहीं होगा। विपक्ष तो इस पर केवल राजनीति कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News