उपचुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा हाथ का साथ
Friday, Sep 18, 2020-12:00 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर) उपचुनाव से पहले भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू ने एक बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय में पारुल को सदस्यता दिलाई। सुरखी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर लड़ना लगभग तय माना जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि पारूल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस से प्रत्याशी हो सकती है।
इस मौके पर कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर हमला किया और कहा पारुल के पिता हमारे अच्छे साथी रहे। पारुल साहू ने गुरुवार रात को भोपाल पहुंचकर कमलनाथ से की मुलाकात की थी। गौरतलब है कि पूर्व में पारुल ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर गोविंद सिंह राजपूत को सुरखी विधानसभा से चुनाव हराया था। भोपाल-कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पारुल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सुरखी की जनता की आवाज बनूंगी। मेरी लड़ाई डर और अहंकार के खिलाफ होगी।