अब तक का सबसे बड़ा व्हाइट फंगस इफेक्शन ! महिला के मस्तिष्क से निकाले ट्यूमर से हुई पुष्टि

6/17/2021 8:52:18 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस संक्रमण की पुष्टि की गई है। धार जिले की पोस्ट कोविड 50 साल की महिला मरीज का हाल ही के दिनों में निजी अस्पताल में मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला के मस्तिष्क से ट्यूमर को निकाला गया है। लेकिन जब इस ट्यूमर की बोयोस्पी और कल्चर टेस्ट किया गया तो इसमें व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है, ये अब तक का सबसे बड़ा व्हाइट फंगस इफेक्शन है। जिसका आकार 8.6 * 4*  4.6 सेंटीमीटर है।



विशेषज्ञों के मुताबिक, मरीज में मरीज में फंगस इंफेक्शन खून के जरिए हुआ है। जबकि सामान्य तौर पर अब तक फंगस इंनेक्शन के लक्षण शुरुआती तौर पर नाक और आंख में देखे गए है। लेकिन व्हाइट फंगस के ऐसे कोई भी लक्षण नजर नहीं आए थे। हालाकि,पहले भी व्हाइट फंगस कई मरीजों में पाया गया है। लेकिन पोस्ट कोविड मरीज में इंदौर में पहली बार मिला है।



इस फंगस के लिए इलाज के लिए एम्फोरेटिन बी इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है। आप को बता दे इंदौर में ब्लैक फंगस के अलावा अब तक ग्रीन और व्हाइट फंगस इंफेक्शन की पुष्टि हो चुकी है।

meena

This news is Content Writer meena