राहुल को 'शिवभक्त' बताने पर BJP का हमला, 'वोट बनाने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडे'

9/17/2018 3:26:50 PM

भोपाल : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए पूरे भोपाल में उनके पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में उन्हें शिवभक्त राहुल गांधी बताया गया है। राहुल को शिवभक्त बताने के बाद दोनों पार्टियों भाजपा और कांग्रेस में घमासान मच गया है। भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

राहुल गांधी को शिवभक्त लिखे जाने पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि 'विकास के नाम पर तो कांग्रेस को वोट नहीं मिलने वाले हैं, लिहाज़ा अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाकर पार्टी वोट हासिल करना चाहती है, जिसमें वो कभी सफल नहीं हो सकेगी।



वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार किया कि बीजेपी को बर्दाश्त नहीं होता कि कांग्रेस हिंदू धर्म की बात करे। बीजेपी ने ही हिंदू धर्म का ठेका नहीं ले रखा। कांग्रेस धर्मप्रेमी पार्टी है, बीजेपी धर्म का राजनैतिक इस्तेमाल करती है लेकिन कांग्रेस धर्म से प्रेम करने वाला राजनैतिक दल है।

Prashar

This news is Prashar