असम में BJP प्रत्याशी की कार से मिली EVM, कांग्रेस बोली- भाजपा से मिला हुआ है चुनाव आयोग!

4/2/2021 3:22:45 PM

भोपाल: पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच एक चौराने वाली खबर सामने आई है। असम के पथरकंडी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार की बोलेरा कार में ईवीएम मिली है। ये कार करीमगंज जिले के पथरकंडी विधानसभा से विधायक औऱ प्रत्याशी कृष्णेंदू पॉल की बताई जा रही है। वहीं बीजेपी नेता की कार से ईवीएम मशीन मिलने के बाद से तमाम विपक्षी दलों ने इस मामले में बीजेपी ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस महासचिव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘जब झूठ ही बोलना है तो कंजूसी क्यों करो? झूठ बोलो, ज़ोर से बोलो, बार-बार बोलो, यही कला तो संघ अपने प्रचारकों के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं को सिखाता है’



वहीं कांग्रेस नेता ने जीतू पटवारी ने भी भाजपा पर झूठ की सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘झूठ की बुनियाद पर, सपनों का महल बनाना भाजपा का सपना है!!! सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम की आवश्यकता पर, फिर से गंभीर और निर्णायक पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए. ताकि, लोकतांत्रिक मूल्य बचे रहें। वहीं दिग्विजय सिहं के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी कहा है कि असम में भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से EVM पकड़े जाने के बाद ये साबित हो चुका है की अब भाजपा, उद्योगपति, सरकार और चुनाव आयोग का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। 


ये है पूरा मामला ...
आपको बता दें कि असम में कल दूसरे चरण का चुनाव हुआ। वोटिंग के बाद करीमगंज के कनिसैल कस्बे के पास एक बोलेरो खड़ी मिली। जब इस बोलेरो की तलाशी ली गई तो इसमें ईवीएम पाई गई। जिसका वीडियो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया है। हालांकि चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, और बूथ पर फिर से वोटिंग कराने का आदेश दिया है।

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari