BJP-कांग्रेस के 5 सांसदों ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

12/27/2018 4:28:11 PM

भोपाल: तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में अपने-अपने क्षेत्रों से विधायक चुने जाने के बाद पांच सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें से बीजेपी के तीन और कांग्रेस के दो सांसद शामिल हैं। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी पांच सांसदों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 
 




गौरतलब है कि इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जीत हासिल की। इन चुनावों में पांच सांसदों ने विधायक के तौर पर चुनाव लड़ा था। जिसमें मध्यप्रदेश से बीजेपी के नागेन्द्र सिंह और मनोहर ऊंटवाल ने जीत हासिल की और कांग्रेस से रघु शर्मा राजस्थान से और ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ से विधायक चुने गए हैं।

 


वहीं बीजेपी की टिकट से हरीश चंद्र मीणा राजस्थान के दौसा से सांसद चुने गए थे लेकिन वे बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। 


Vikas kumar

This news is Vikas kumar