BJP नेता का बयान: थम गई है मोदी लहर, शाह को हटाकर शिवराज को सौंपी जाए कमान

1/6/2019 6:02:57 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी के चुनाव हारने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिवराज को केंद्र की राजनीति में भेजा जा सकता है। लेकिन अब यह सच सा लगने लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता संघप्रिय गौतम ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कही है। साथ ही यह भी सुझाव दिया है कि अब बीजेपी की कमान एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप देनी चाहिए। गौतम के इस बयान के बाद से बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में भूचाल आ गया है। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Sanghpriya Gautam, Statement, BJP, MODI, Gadkari


अमित शाह को अब राज्यसभा में फोकस करना चाहिए

संघप्रिय गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सलाह देते हुए कहा है कि 'अब शाह को पूरी तरह से राज्‍यसभा पर फोकस करना चाहिए। इस बार मोदी लहर पर संदेह है।' उन्‍होंने कहा 'आगामी आम चुनाव में मोदी मंत्र के दोबारा काम करने की संभावना कम है। पार्टी कार्यकर्ता अकेले में इस बात को मानते हैं और चुपचाप सह रहे हैं।' गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्सा फैल रहा है हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अगर अभी चुनाव हो जाएं तो कुछ ही राज्यों में हम जीत पाएंगे।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Sanghpriya Gautam, Statement, BJP, MODI, Gadkari


उत्तराखंड की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश गलत थी

गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करना ठीक नहीं था। इसके अलावा गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनाना सही नहीं था। संघप्रिय गौतम का बयान उस वक्त आ रहा है जब बीजेपी तीन बड़े राज्यों में हार चुकी है और लोकसभा चुनाव में भी वक्त कम बचा है। गौतम की इस मांग को कई मायनों में देखा जा सकता है। गौतम के द्वारा दिए गए बयान साफ कर रहे हैं कि कहीं न कहीं बीजेपी नेतृत्व में असमंजस की स्थिति बरकरार है।  

 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Sanghpriya Gautam, Statement, BJP, MODI, Gadkari

 

योगी को धार्मिक कार्यों में लग जाना चाहिए

उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कुर्सी से हटाकर धार्मिक कार्यों में लगा देना चाहिए और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए है। हालांकि इस पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई है। संघप्रिय गौतम ने पीएम के बारे में लिखा है कि उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया है और वो देश के सबसे चहेते नेताओं में से एक हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News