भाजपा सांसद की कड़ी चेतावनी- लव जिहादी कलावा बांध कर या टीका लगाकर गरबा आयोजनों में प्रवेश न करें, वर्ना...
Wednesday, Sep 17, 2025-06:11 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने नवरात्रि में गरबा आयोजनों को लेकर दो टूक कि"जो जिस समुदाय या संप्रदाय का है, उसे अपने त्यौहार ही मनाने चाहिए।" उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है, इसलिए लव जिहाद के इरादे से कलावा या टीका लगाकर गरबा आयोजनों में प्रवेश न करें, क्योंकि "एक व्यक्ति लव जिहाद करता है और उसका खामियाजा पूरा परिवार भुगतता है।" सांसद ने आगे कहा कि मोहन यादव की सरकार में ऐसे लोगों की कोई खैर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि गरबा आयोजनों में केवल हिंदू और सनातन धर्मावलंबियों को ही शामिल होना चाहिए।
देखें वीडियो...
आलोक शर्मा ने कहा कि जो जिस धर्म को मानता है, उसे अपना त्योहार मनाने का अधिकार है। लव जिहादियों को समझ जाना चाहिए कि मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है। किसी भी लव जिहादी को नहीं छोड़ा जाएगा। जो लोग फर्जी कलावा, केसरिया गमछा या तिलक लगाकर आते हैं, उनको अब नहीं छोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है, अब सनानत वो सनातन नहीं रहा। पूरा हिंदू समाज जाग चुका है और एक जुट है। जो गलती करेगा, उसको उसी तरह की सजा दी जाएगी। लव जिहादियों का स्थान जेलों में ही होगा।
सांसद के इस बयान पर सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे हिंदू परंपराओं की सुरक्षा से जोड़कर समर्थन दिया, जबकि कइयों ने इसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला और भड़काऊ बयान करार दिया। वहीं स्थानीय प्रशासन ने गरबा आयोजनों में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।