उनका बाप गांजा पी जाएगा...लैपटॉप पाने वाले मेधावी छात्रों के परिजनों को लेकर भाजपा सांसद के बिगड़े बोल
Friday, Jul 04, 2025-06:16 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश के 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को लेपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार की राशि जारी की। साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। लेकिन अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक ऐसा बयान दिया है, जो कई सवाल पैदा करता है। जनार्दन मिश्रा का इस योजना को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अपने ब एक ठे बाप लैपटॉप नहीं खरीदय वाला आय उआ चोगी पी लेइ " यानी कि एक भी बच्चा लैपटॉप के लिए मिलने वाली राशि से लैपटॉप नहीं खरीदेगा उनका बाप इस पैसे से चोगी (गांजा) पी लेगा। दरअसल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कोई भी बच्चा लैपटॉप नहीं ले पाएगा बल्कि जो यह राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जा रही है, उनके पिता इस राशि को नशे में उड़ा देंगे। इसलिए बच्चों को उनसे लड़कर लैपटॉप खरीदना होगा।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि वितरित की है। 94 हजार 234 छात्रों को लैपटॉप की राशि दी गई है। सीएम ने कहा कि अगली बार से कोशिश होगी कि हम छात्रों को सीधे लैपटॉप ही दें।