फूल पर एक वोट दो, मंदिर में एक ईंट लगेगी और पुण्य भी मिलेगा, BJP की राजनीति का खेल(VIDEO)

Sunday, Sep 20, 2020-03:34 PM (IST)

सागर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनसंपर्क जोरों पर हैं। राजनेता जनता को रिझाने के लिए तरह तरह हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन सागर जिले में वोट मांगने का एक अनोखा तरीका सामने आया है। जहां मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक उनके लिए राम के नाम पर वोट मांगते नजर आ रहे हैं। लोगों को भगवान का कलेंडर दिखाकर वोट मांगने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो सागर की सुरखी विधानसभा का है। जहां मंत्री गोविंद राजपूत के समर्थक एक महिला को एक कैलेंडर भेंट कर रहा है। समर्थक कहता है कि अब राजपूत जी फूल में आ गए है। फूल पर वोट देना है। एक वोट से एक ईंट मंदिर निर्माण में लगेगी और पुण्य भी मिलेगा। यहां बता दे परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में हाल ही में  तेरह दिनों तक रामशिला पूजन यात्राएं निकाली थी। ये यात्राये गांवों गांवों घूमी भी। इसके अलावा क्षेत्र में राशन के साथ भारी संख्या में भगवान के कैलेंडर भी बांटे गए। '

PunjabKesari
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News